एफएसडीए के अधिकारियों ने पर्व के चलते चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आयुक्त महोदय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 एवं तत्क्रम में जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद के आदेश के अनुपालन में आगामी नवरात्रि व अन्य पर्वों के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु आज दिनांक 03.10.2024 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अजीत कुमार के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण शिवदास सिंह, विनोद कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी।

  • न्यू कालोनी, भोलेपुर, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित विपुल कुमार पुत्र राधेश्याम शर्मा के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स अन्वी इण्टरप्राइजेज से खाद्य पदार्थ सिघांड़ा आटा (ब्राण्ड हिमगोल्ड), पैक्ड एवं कुट्टू का आटा, पैक्ड का एक-एक नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
  • ठण्डी सड़क, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित स्मार्ट प्वाइन्ट विक्रेता पंकज कुमार चैहान पुत्र वीरेन्द्र सिंह चैहान से खाद्य पदार्थ साबूदाना पापड़ (ब्राण्ड मदर्स), पैक्ड एवं साबूदाना, (ब्राण्ड गुड लाइफ), पैक्ड का एक-एक नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
  • कचहरी रोड, मछली टोला, फतेहगढ़, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित रमेश चन्द्र राठौर पुत्र राजाराम राठौर के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ आटा व्रत (ब्राण्ड होम), पैक्ड का एक नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
  • गुलस्ता कालोनी, सिविल लाइन, फतेहगढ़, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित जीशान अहमद पुत्र परवेज अहमद के खाद्य प्रतिष्ठान ब्लू मून से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
  • आवास विकास कालोनी, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित राजीव कुमार पुत्र पंचम सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान स्पाइस दरबार रेस्टोरेन्ट से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *