फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज भोजपुर विधान सभा के ग्राम फतेहुल्लापुर ब्लॉक कमालगंज में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल दलित समाज के 8 घरों को शासन द्वारा जमींदोज किए जाने के उपरांत पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने पर वहां पर पीड़ितों ने बताया कि प्रशासन ने बगैर किसी सूचना या नोटिस के सभी मकान गिरा दिए कुछ लोग तो घर में खाना बना रहे थे जिस समय घर गिराए गए।उनका कहना था कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है है फिर भी प्रशासन द्वारा बुलडोजर उनके घरों पर चला दिया गया। जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा यह असंवैधानिक कार्यवाही सिर्फ पीडीए के लोगों को प्रताड़ित किए जाने के लिए की जा रही है। भाजपा कोर्ट का आदेश भी नहीं मानती जहां यहां साफ कहा गया कि बुलल्डोजर नीति असंवैधानिक है। पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने पीड़ितों को शासन से मदद करवाने का भरोसा दिया। इस अवसर पर डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव ने पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री एवं प्रदेश सचिव सर्वेश अंबेडकर ने कहा कि आज दलित समाज भाजपा शासन में बुरी तरह प्रताड़ित है।आज हमारा समाज सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बहुत बड़ी उम्मीद की नजर से देख रहा है क्योंकि अन्य कोई भी पार्टी उसके हितों का ख्याल नहीं रख रही है। प्रतिनिधिमंडल अगले सोमवार को सुबह 10 बजे जिलाधिकारी से मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, अरशद जमाल सिद्दीकी, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, विधान सभा अध्यक्ष भोजपुर नरेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, विधान सभा अध्यक्ष अमरतपुर भोला यादव, रामपाल यादव, अखिल कठेरिया आदि लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने साझा की।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …