बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात एक लिपिक बृजेन्द्र कुमार जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गए। वह दिल्ली से लौट रहे थे, जब रोडवेज बस में किसी ने उन्हें नशीला पदार्थ खिला दिया और लूट लिया। बेहोश होने के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने उन्हें कन्नौज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
किसी ने नशीला पदार्थ खिला दिया
बृजेन्द्र कुमार कन्नौज के सरायमीरा चौकी क्षेत्र के देविन टोला मोहल्ला के निवासी हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। वह अपने परिवार के साथ दिल्ली गए थे। परिवार को वहीं छोड़कर वापस कन्नौज लौट रहे थे।
आजाद नगर डिपो की रोडवेज बस में रात के समय किसी ने उन्हें नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गए। इस दौरान गिरोह के लोगों ने उनके पास से 2 सोने की अंगूठी, 1 सोने की चेन, 15 हजार रुपये नगद और 2 मोबाइल फोन चुरा लिए।
विभाग के कर्मचारी अस्पताल पहुंचे
शनिवार सुबह जब बस कन्नौज रोडवेज स्टैंड से आगे बढ़ी तो कंडक्टर रोहित सैनी ने देखा कि बृजेन्द्र कुमार बेहोश हैं। उसने ड्राइवर सुनील कुमार को बताया। फिर वे उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। होश में आने पर बृजेन्द्र ने बताया कि उनके करीब ढाई लाख रुपये के सामान की चोरी हो गई। इस घटना की जानकारी होने पर उनके विभाग के अन्य कर्मचारी भी अस्पताल पहुंचे।