फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)आयुक्त महोदय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 एवं तत्क्रम में जिलाधिकारी महोदय, फर्रूखाबाद के आदेश के अनुपालन में आगामी नवरात्रि व अन्य पर्वों के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु आज दिनांक 10.10.2024 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अजीत कुमार के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अक्षय प्रधान के पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शिवदास सिंह, श्री विनोद कुमार एवं डा0 शैलेन्द्र रावत द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी।
- रशीद कोल्ड स्टोरेज, कमालगंज, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित विनिर्माण इकाई मेसर्स फर्रूखाबाद फ्लोर मिल से खाद्य पदार्थ तन्दूरी आटा एवं मैदा का एक-एक नमूना नमूना संकलित किया गया।
- कल दिनांक 09.10.2024 को श्याम नगर, भोपतपट्टी, जनपद फर्रूखाबाद स्थित सुशील कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ साबुदाना का 01 नमूना संकलित किया गया था। इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शिवदास सिंह एवं श्री विनोद कुमार द्वारा फर्रूखाबाद शहर में खुले में खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले लगभग 50 खाद्य प्रतिष्ठानों/स्ट्रीट फूड वेन्डरों का निरीक्षण किया गया तथा खुले में खाद्य पदार्थों के विक्रय करने से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया। साथ ही खाद्य पदार्थों को ढककर विक्रय करने हेतु कहा गया ऐसा न करने वाले सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।