कन्नौज : यू विन पोर्टल पर फीडिंग न करने वाले बीपीएम की जायेगी नौकरी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में यूविन पोर्टल, संचारी रोग नियंत्रण एवं हर घर नल जल योजना से संबंधित बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने यू विन पोर्टल पर वैक्सीनेशन की फीडिंग कार्य में रुचि न लेने वाले बीपीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि अब बहाना बनाना छोड़कर यू विन पोर्टल पर सभी जन्मे बच्चों की फीडिंग शतप्रतिशत की जाए और डिलीवरी प्वाइंट पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाए। अभी तक जिन बच्चों का यू विन पोर्टल में फीडिंग का कार्य नहीं हुआ है अगली बैठक तक कार्य पूर्ण कर लिया जाए, नहीं तो नौकरी छोड़ने को तैयार रहे। अब  लापरवाही करने वालों को किसी भी प्रकार से बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि जब समय से पंजीकरण होगा तभी सही से ड्यू लिस्ट बनेगी। छिबरामऊ की ए एन एम सुरेंद्री दुबे द्वारा पोर्टल पर 33 लोगों को वैक्सीनेशन कर फीड किया गया, जिसकी जांचोपरांत पाया गया कि 19 लोगों ने सही बताया, 9 लोगों से संपर्क नहीं हुआ, किंतु 6 लोगो द्वारा वैक्सीनेशन न होने की बात कही गई, इसी प्रकार तालग्राम की एएनएम चित्रा देवी द्वारा 30 लोगों की वैक्सीनेशन फीडिंग में 3 लोगों द्वारा गलत बताया गया। डीएम ने कड़े निर्देश दिए कि भ्रामक व गलत फीडिंग करने वाले ऐसे लोगों पर यथाशीघ्र विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि यू विन पोर्टल में जो कमियां है उसे ठीक कराकर और बेहतर ढंग से संचालन किया जाए। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म है इसमें वैक्सीनेशन की क्वालिटी बेहतर होगी। 17 बच्चों के डबल नाम हैं, उसे समय से ठीक कराया जाए। साथ ही 403 बच्चों को बीसीजी का टीका लगने के बाद भी पोर्टल में फीडिंग न होने पर तत्काल फीड किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हुआ है, टीम द्वारा स्पेशल कैंप लगाकर वैक्सीनेशन कराया जाए।

 श्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी समन्वय स्थापित कर संचारी रोग नियंत्रण में अपनी- अपनी महती भूमिका निभाएं। जो हॉट स्पॉट एरिया चयनित किए गए हैं वहां स्प्रे, फॉगिंग, साफ़ सफ़ाई कराने के साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। अभी तक क्या क्या कार्य हुए हैं, पूरा खाका तैयार कर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा प्योर साइंस है, इसे इच्छा शक्ति के साथ प्रयोग कर फिजिकली कार्य करें। प्रोटोकॉल के अनुसार ही दवा दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सीडीपीओ और डीपीओ दस्तक अभियान के तहत माइक्रो प्लान बनाकर आंगनवाड़ी और आशाओं की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि फाइलों में कागजी घोड़े दौड़ाने के बजाय धरातल में  कार्य करें और कछुआ चाल जैसी चलने वाली प्रवृत्ति को भी छोड़े, तेजी से कार्य करने की आदत डाले, प्रत्येक दशा में स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान से संबंधित कार्यक्रम कराएं जाएं, के साथ ही विद्यालयों में सुबह प्रेयर के समय संचारी रोगों से बचाव एवं स्वच्छता के विषय में भी जानकारी दी जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की सभी गौशालाओं का विजिट करें, साफ सफाई कराकर गंदगी हटावाई जाए और  बीमार पशुओं के इलाज की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में 14265 वरिष्ठ नागरिकों के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 2201 लोगो के ही आयुष्मान कार्ड बन पाए हैं, शेष वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड तीव्र गति से बनाए जाएं। 

उन्होंने हर घर नल जल योजना के अंतर्गत निर्देश दिए कि जिन पानी टंकियों में विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था नहीं है उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए। जहां पानी की सप्लाई शुरू हो जाए, रोड रिपेयरिंग का कार्य शीघ्र किया जाए। शुद्ध पेयजल हेतु पानी की टेस्टिंग समय समय से की जाए। कहा कि जिन टंकी में पहुंच मार्ग नहीं है मनरेगा के तहत पहुंच मार्ग शीघ्र बना दिये जाएंगे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *