जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस
अभियान के तहत हुई गर्भवती की प्रसव पूर्व सभी जरूरी जांच
दी गई परिवार नियोजन की सुबिधा
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) गांव से लेकर शहर तक की सभी चिकित्सा इकाइयों में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं की डाक्टरों ने प्रसव पूर्व सभी जांच की और जो गर्भवती उच्च जोखिम युक्त गर्भावस्था की मिलीं । उन्हें लाल कार्ड जारी किया गया ताकि उनकी उचित देखभाल की जा सके। यह कहना है परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह का |
डॉ सिंह ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने, गर्भवती की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, प्रसव पूर्व जांच एवं उन्हें समय पर उचित इलाज मुहैया कराने के लिए पीएमएसएमए दिवस हर माह की नौ तारीख को मनाया जाता है।
जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया। |
इस दौरान सीएचसी राजेपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमित राजपूत ने कहा कि केंद्र पर आईं गर्भवती की यूरीन जांच, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, सिफलिस, हीमोग्लोबिन समेत सभी जांच करने के साथ ही परिवार नियोजन के लिए परामर्श दिया गया।
डॉ प्रमित ने बताया कि आज 37 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की गई जिसमें से 12 उच्च जोखिम युक्त गर्भावस्था की मिलीं । जिनको उचित परामर्श और दवा दी गई |
डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नमिता दास ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को संतुलित व स्वस्थ आहार का सेवन करना चाहिए। इसके साथ ही गर्भवती को प्रसव पूर्व सभी जांचें (कम से कम चार) आवश्यक रूप से कराना चाहिए।
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता अतुल गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का भरसक प्रयास रहता है कि किस तरह से जच्चा और बच्चा को सुरक्षित रखा जाये इसके लिए समय समय पर अभियान चलाकर और आशा कार्यकर्त्ता के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए जागरूक किया जाता है |
अतुल ने बताया कि जिले में पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 इस अभियान के दौरान 6338 गर्भवती महिलाओं की जाँच की गई जिसमें से 1112 गर्भवती महिलाएं उच्च जोखिम की अवस्था में मिली जिनका इलाज किया गया |और अब तक लगभग 4700 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव भी कराया जा चुका है |
साथ ही कहा कि इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस अभियान के दौरान अब तक 6959 गर्भवती महिलाओं की जाँच की गई जिसमें से 679 गर्भवती महिलाएं उच्च जोखिम की अवस्था में मिली जिनका इलाज किया गया |और अब तक लगभग 495 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव भी कराया जा चुका है |
इस दौरान अपनी जाँच कराने आई अमृतपुर निवासी रामशीला 24 वर्षीय ने कहा कि आज हमने अपनी जाँच करा ली है और हमको दवा दी गई है हम अपना प्रसव अस्पताल में ही कराएंगी |
इस दौरान आरबीएसके से जिला समन्वयक अमित शाक्य स्टाफ नर्स रश्मि नर्स मेन्टर कंचन तथा गर्भवती महिलाएं मौजूद रहीं।