फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ ग्राम चाचूपुर जटपुरा, जिठौली, चंदोखा, धारापुर, दहिलिया, अमृतपुर, राजपुर, सवासी आदि ग्रामों निरीक्षण कर वैक्सीनेशन कैम्प का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम चाचूपुर जटपुरा,जिठौली, चंदोखा, धारापुर दहिलिया, सवासी में वैक्शीनेशन की स्थिति अच्छी पाई गई। आज ही कोविड वैक्शीनेशन से छूटे हुए सभी व्यक्तियों का कैम्प में टीकाकरण कर ग्राम को कोविड वैक्सीनेशन से संतृप्त करने के निर्देश दिए।
ग्राम अमृतपुर एवं राजपुर में वैक्शीनेशन की स्थिति खराब पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की गई। और संबंधित लेखपाल/सचिव को चेतावनी देते हुए कहा कि आज शाम तक कैम्प में 300 प्लस व्यक्यिों का टीकाकरण कराया जाए अन्यथा की दशा में एसडीएम कार्यवाही करें।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …