लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सपा-आरएलडी गठबंधन ने अन्य सात सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। राष्ट्रीय लोक दल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सात सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया। ये सभी उम्मीदवार आरएलडी के ही हैं। इन सात सीटों में थानाभवन से अशरफ अली, बुढ़ाना से राजपाल बालियान, मीरापुर से चंदन चैहान, मुरादनगर से सुरेंद्र कुमार मुनिनी, शिकारपुर से किरन पाल सिंह, बरौली से प्रमोद गौड़ और इगलास से बीरपाल सिंह दिवाकर को मैदान में उतारा गया है।
इन सभी सीटों के लिए आरएलडी ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। वह सभी पश्चिमी यूपी की हैं और इन पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। इससे पहले गुरुवार को सपा और आरएडली ने विधानसभा चुनावों के लिए 29 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। इनमें से 19 सीटों पर आरएलडी ने उम्मीदवार उतारे थे तो वहीं 10 सीटों पर सपा ने अपने प्रत्याशी उतारे थे।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …