भाकियू टिकैत की मासिक बैठक सम्पन्न, बाहिदपुर टोल प्लाजा न बनने की भरी हुंकार

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन नेकपुर चौरासी जिला कार्यालय पर किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सदस्यता अभियान एवं बाहिदपुर में नेशनल हाईवे 730ब पर बन रहे टोल प्लाजा को लेकर के ठोस निर्णय लिया गया। मासिक बैठक में बुंदेलखंड कानपुर जोन के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि टोल प्लाजा किसी भी सूरत में आबादी में नहीं बनने दिया जाएगा यह निर्णय हमारे राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी ने लिया है आगे उन्होंने किसानों से कहा कि टोल प्लाजा के लिए सभी किसान एकजुट हो जाएं अब हमें लड़ाई लंबी लड़नी है इस अवसर पर आगे बोलते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कि टोल प्लाजा को लेकर के हम सब किसान एक हैं चाहे हमें कितना ही बड़ा विरोध प्रदर्शन करना पड़े इस अवसर पर आगे बोलते हुए जिला प्रवक्ता एवं विधिक सलाहकार अजय कटियार ने कहा कि जिला प्रशासन हमारे साथ धोखा कर रहा है जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया था की बीच आबादी में टोल प्लाजा नहीं बनाया जाएगा और जिला प्रशासन किसानों से वादा खिलाफी करके टोल प्लाजा बनाने पर आमादा है तो हम भी अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर बाहिदपुर में किसी भी सूरत में टोल प्लाजा का निर्माण नहीं बनने होने देंगे हम भी कानून के हिसाब से चलेंगे क्योंकि बाहिदपुर में गलत सर्वे करा कर शून्य आबादी दिखा करके टोल प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है यह सरासर गलत है आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के समस्त पदाधिकारी गांव गांव जाकर के सक्रिय सदस्य बनाने का कार्य करें और जिले में ज्यादा से ज्यादा किसानों को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की सदस्यता दिलाएं जिससे उन्हें जिले में संचालित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके द्य
इस अवसर पर जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा,युवा जिला अध्यक्ष कुलदीप अवस्थी,अमृतपुर तहसील अध्यक्ष सुशील कुमार बाबा,राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष अनीस सिंह सोनू,बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम सिंह,मोहम्मदाबाद ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव सहित एक सैकड़ा किसान उपस्थित रहेद्य

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *