बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के द्वारा में जनपद स्तरीय एकदिवसीय युवा उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विज्ञान मेला का आयोजन कन्हैया लाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का नेतृत्व अंशिता श्रीवास्तव क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन जिला युवा कल्याण अधिकारी संतोष कुमार व कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक जितेंद्र पांडेय द्वारा सर्टिफिकेट व मेडल बाटकर किया गया। मंच का संचालन शिवांग श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आकाश सिंह व सौरभ यादव व स्कूल के समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे।
एकल गीत में प्रथम स्थान अनिकेत गुप्ता, द्वितीय स्थान वैष्णवी गुप्ता, तृतीय स्थान कंचन को मिला। भाषण में कृतिका प्रथम, हर्षिता पांडे द्वितीय, पुष्पेंद्र तृतीय स्थान पर रहे।
विज्ञान मेला में प्रियांशु विशाल सैनी हर्ष गौतम प्रथम, तेजस चंदेल आदित्य यादव कृष्ण प्रताप द्वितीय, सौरभ पाल तृतीय स्थान पर रहे।
कविता में प्रथम स्थान अंशिका पाल, द्वितीय स्थान मानसी राठौर, तृतीय स्थान आकृति सिंह को मिला। कहानी में अंशिका पाल प्रथम, नैतिक बाथम द्वितीय, नैतिक कुशवाहा तृतीय
चित्रकला में प्रथम अर्थ कटियार, अभय शर्मा द्वितीय, सोनाली तृतीय स्थान पर रहे।
लोकगीत गायन में प्रथम स्थान विवेक आशी शुभ अनिकेत कोमल कृति प्रतिमा दुबे आर्य पटेल दिव्या तिवारी उमंग आराधया
मुस्कान गौरी विकासिनी, द्वितीय स्थान
लोक नृत्य में प्रथम स्थान श्रुति आस्था दुबे प्रांशी दुबे आस्था अग्निहोत्री एकल नृत्य में तृतीय स्थान गोल्डी प्रथम स्थान शक्ति मौर्य द्वितीय स्थान श्रुति,अंशवी कुशवाहा को मिला