सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने राजन यादव को बनाया जिला सचिव एवं अंकुर शाक्य को सदस्य

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने जिला कार्यकारिणी में राजन यादव को जिला सचिव एवं अंकुर शाक्य को सदस्य नामित किया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला संगठन के जो पदाधिकारी बैठकों में नहीं आते हैं उनके स्थान पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव द्वारा नए पदाधिकारी नियुक्त किए जाते हैं।
जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने जिला अध्यक्ष के हवाले से बताया कि प्रदेश नेतृत्व के अनुसार फ्रंटल संगठनों के जो भी जिला अध्यक्ष हैं जिन्होंने अभी तक अपनी कमेटी जिला संगठन को उपलब्ध नहीं कराई है व अपने जिला संगठन की मासिक बैठक भी नहीं करते हैं और ना ही जिला संगठन की मासिक बैठक में आते हैं, ऐसे फ्रंटल संगठन के अध्यक्षों के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर नए जिला अध्यक्षों के नाम की संस्तुति करते हुए प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा जितेंद्र सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष शशांक सक्सेना एवं सौरव कटियार,जिला सचिव रामपाल यादव, भोजपुर विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, विजय अनुरागी, जनार्दन यादव, की उपस्थिति में नवमनोनीत पदाधिकारियों में राजन यादव एवं अंकुर शाक्य का माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *