कन्नौज : आयुष और स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने दिए एलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एंव आयुष विभाग की आयोजित बैठक की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि जनपद में रामाश्रम एंव कन्नौज शहर में दो स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि योग शिविर का आयोजन ऐसे स्थान पर किया जायेे, जहां पर अधिक से अधिक लोगों का आवा-गमन रहता हो। उन्होने कन्नौज शहर में योग शिविर का आयोजन लोहिया पार्क में कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचकर्म, आयुर्वेद की एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। पाँच क्रियाएँ या पाँच उपचार. पंचकर्म कहलाता है। वमन, विरेचन, नस्यम, बस्ती, रक्तमोक्षण, यह पाँच प्रमुख प्रकार की क्रियायें होती हैं। उन्होनें निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय में आयुर्वेद की पंचकर्म पद्धति से बेहतर इलाज मुहैया किया जाये। 

उन्होनें जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा करते हुये कहा कि 0 से 1 वर्ष के बच्चों का शत-प्रतिशत पंजीकरण का कार्य सुनिश्चित करें। कहा कि पोर्टल पर सही व सटीक सूचनायें ही फीड की जाये। डाटा फीडिंग में तालग्राम की अच्छी प्रगति पाये जाने पर सराहना करते हुये कहा कि अन्य ब्लाक जिनकी प्रगति संतोषजनक नही है वह इनसे सीख ले, कि कैसे रणनीति बनाकर कार्य किया जाता है। कहा कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करें, कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होने वाली डिलवरी के पश्चात बीसीजी का वैक्सीनेशन लगाया जा रहा है अथवा नही। उन्होंने कहा कि यू विन पोर्टल पर समस्त प्रकार की फीडिंग समय से होनी चाहिए। 

श्री शुक्ल ने कहा कि आगामी पर्व को दृष्टिगत रखते हुये डाक्टरों की आकस्मिक ड्युटी की व्यवस्था पहले से कर ली जाये। कहा कि पर्व के दृष्टिगत एम्बुलेंस 108, 102 अलर्ट मोड में रहे। अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता होनी चाहिए। इस आशय का प्रमाण पत्र चिकित्साधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करायेेगें। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का भुगतान समय से किया जाये। उन्होनें कहा कि फैमली प्लांनिंग का टारगेट पूर्ण करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी संबंधित को निर्देशित करें। आईजीआरएस के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों को शिकायतकर्ता की संतुष्टि के बाद ही शिकायतों का निस्तारण किया जाये। टी0बी0 मुक्त अभियान के अन्तर्गत इच्छुक अधिकारी, एंव जनप्रतिनिधि, तथा स्वयं सेवी संस्थाओं को गोद लेने से संबंधित सूची तैयार की जायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्मृति मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी सहित आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *