बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पीडित एवं निराश्रित महिलाओं एवं बालिकाओं को दी जाने वाली सुविधाओं की व्यवस्था का जायजा एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु सखी वन स्टाप सेंटर का आज विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने निरीक्षण किया। साथ ही जन्होने निःशुल्क विधिक सहायता के कार्यों के लिए नियुक्त लीगल एण्ड डिफेन्स कांउसिल एवं पैनल अधिवक्ता, पी०एल०वी० के कार्यों की समीक्षा भी की।
महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं संस्था की व्यवस्था का जायजा लिये जाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विनोद दीक्षित अस्पताल में स्थित वन स्टाप सेंटर का अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लवली जायसवाल द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेंटर प्रबन्धक विनीता, सहित अन्य स्टाफ उपस्थित पाया गया।
निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा निराश्रित महिला और पुलिस द्वारा रेस्क्यू की जाने वाली पीड़िताओं के रहने खाने पीने, उनकी काउन्सलिंग एवं सेन्टर की सुरक्षा एवं साफ सफाई आदि की व्यवस्था बारे में जानकारी ली गई। सचिव द्वारा सेंटर में आने वाली पीड़ित महिलाओं एवं बच्चियों की समस्याओं के निवारण के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई केंद्र पर लंबित प्रकरण में पीड़िता के लिए उपलब्ध सुविधाओं स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सीय सुविधाओं पुलिस सुरक्षा विधिक सलाह व अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई। वन स्टाप सेंटर के विषय में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनपद के समस्त क्षेत्रों में जागरूकता शिविर आयोजन करने के लिये केन्द्र प्रबन्धक विनीता कुमारी को निर्देशित किया गया। सेंटर प्रबंधिका एवं अन्य स्टाफ को संस्था में लायी गयी ऐसी महिला एवं बालिकाओं जिनको विधिक सहायता की आवश्यकता हो उनके मामले को चिन्हित कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज के कार्यालय में प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे उनको विधिक सहायता दी जा सकें। निरीक्षण के दौरान समस्त व्यवस्थाये उचित पायी गयी और वर्तमान में संस्था में 3 पीडिताये निवासरत पायी गयी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गठित मॉनिटरिंग एवं मेनटारिंग समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम लोकेश वरूण की अध्यक्षता में उनके विश्नाम कक्ष में आहूत की गयी है उक्त बैठक में समिति के सदस्यगण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लवली जायसवाल एवं एम०पी० चौहान, सेवानिवृत्त न्यायाधीश उपस्थित रहे।
बैठक में एल०ए०डी०सी० की ओर से चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल श्वेतॉक अरुण द्वारा अक्टूबर 2024 का कार्य विवरण समिति के समक्ष पेश किया गया जिसके ज्ञात हुआ कि वर्तमान में 208 विचाराधीन बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदत्त की जा रही है तथा पैनल अधिवक्ताओं द्वारा भी समिति के समक्ष अपने अपने कार्य विवरण प्रस्तुत किया गया तथा कार्य करने आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी एल०ए०डी०सी० एवं पैनल अधिवक्तागण को निर्देशित किया गया कि उनको प्रदत्त वादों में विधि पूर्वक पैरवी करे एवं जो भी प्रार्थना पत्र अथवा वाद उनको प्राप्त कराये जाते है उन मामलों से सम्बन्धित व्यक्यिों / पक्षकारों से तत्काल वार्ता कर सम्बन्धित न्यायालयों में तिथिवार पैरवी तथा उन प्रार्थना पत्र एवं वादों में क्या कार्यवाही हुयी है, की रिपोर्ट प्रतिदिन समिति के समक्ष रखे जाने हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रदत्त करना सुनिश्चित करे।
सचिव द्वारा मध्यस्थ अधिवक्ताओं एवं पी०एल०वी० की मासिक बैठक आहूंत कर पराविधिक स्वयं सेवकों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्ययोजना 2024-25 में वर्णित विषयो पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन एवं प्राधिकरण के कार्यों को व्यापक प्रचार प्रसार अपने अपने कार्यक्षेत्र के प्रत्येक गाँव एवं कस्बों में करें तथा आगामी दिनांक 14.12.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसारक करे। अपने-अपने कार्यक्षेत्र में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यवाही से संबधित किये गये शिविरों/कार्यक्रमों एवं कार्यों का पूर्ण ब्यौरा मयफोटोग्राफ संबंधित विभागाध्यक्ष सत्यापित कराकर सत्यापन प्रमाण पत्र के साथ प्रत्येक माह की 04 तारीख को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज में प्राप्त कराया जाना सुनिश्चित करे।