बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिस प्रकार से हम सभी लोग धार्मिक पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाते है, उसी प्रकार हम सभी लोगों को राष्ट्रीय पर्व को भी बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहिए। इस बार आगामी “गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी 2022“ राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सभी लोग अपने-अपने कार्यालयों को भव्यता के साथ सजायेंगे, जिस कार्यालय की सजावट सबसे अधिक सुंदर होगी, उसे पुरस्कृत किया जाएगा। यह निर्देश आज अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में गणतन्त्र दिवस की तैयारियों के सम्बंध में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा है कि गणतन्त्र दिवस पर्व को उत्साह व कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त प्रकार की तैयारियां अभी से पूर्ण कर ली जाए। महापुरुषों की प्रतिमाओं की पेंटिंग व साफ सफाई का कार्य शीघ्रतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। गणतन्त्र दिवस पर्व को दृष्टिगत रखते हुये समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका/पंचायतों में अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था कराई जाए। जिस ग्राम पंचायत व नगर पालिका/पंचायत में सफाई व्यवस्था सबसे अधिक अच्छी होगी, उस ग्राम पंचायत/नगर पालिका/पंचायत के सफाई कर्मचारी को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर नियमानुसार समस्त सरकारी भवनों, कार्यालयों में झण्डा रोहण अभिवादन, राष्ट्रगान व संकल्प का वाचन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं समस्त ऑगनवाडी केन्द्रों में ध्वजारोहण राष्ट्रगान का सामूहिक गायन के साथ ही साथ विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास एंव देश भक्तों के जीवन के प्रेरक-प्रसंग दोहराये जाएंगे।श्री कुमार ने निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित क्रास कन्ट्री रेस, जन सभा स्थल आदि कार्यक्रमों पर पुलिस व चिकित्सीय टीम की भी मौजूदगी सुनिश्चित करते हुये पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाये। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।