फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस ने भाजयुमो नेता की तहरीर पर समाजवादी पार्टी के नेता रामप्रकाश उर्फ कल्लू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उन पर भाजपा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद कार्यवाही की गयी।
मिली जानकारी के अनुसार कायमगंज निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख कल्लू यादव का 10 जनवरी को एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें ग्राम बहलोलपुर कम्पिल में हुए एक सपा के कार्यक्रम में कल्लू पर भाजपा के लिए अत्यधिक अमर्यादित टिप्पणी की गयी थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ। बीती रात भाजयुमो जिलाध्य्क्ष मयंक बुंदेला, जिला महामंत्री राहुल राजपूत, जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह निवासी कादरी गेट थाना कम्पिल पंहुचे और अमित सिंह ने पुलिस को कल्लू यादव के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने देर रात सपा नेता के खिलाफ धारा 504, 500 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमें की जाँच दीपक त्रिवेदी को दी गयी है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …