नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) इस साल धनतेरस और दिवाली का पर्व बहुत खास रहने वाला है। इस बार धनतेरस 29 अक्टूबर और दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। ज्योतिष में शनि को कर्मफल और क्रूर ग्रहों में एक माना जाता है। शनि एक राशि में करीब ढाई साल तक रहते हैं। ऐसे में शनि को एक चक्कर पूरा करने में 30 साल लग जाते हैं। इस बार इन दोनों दिन शनि कुंभ राशि में वक्री अवस्था में रहेंगे। ऐसा संयोग शनि लगभग 30 साल बाद बना रहे हैं। शनि का कुंभ राशि में वक्री होने से कई राशियों को लाभ होने वाला है। तो आइए जानते हैं कि इस बार धनतेरस और दिवाली पर किन-किन राशियों के सोए हुए भाग्य जागेंगे।
शनि का कुंभ राशि में वक्री होना मिथुन राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है। परिवार के साथ किसी खास बात को लेकर चर्चा कर सकते हैं। व्यापार कर रहे लोग अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए मनचाहे बदलाव करेंगे। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा।
Check Also
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्यवाही को बताया असंवैधानिक, अफसर जज नहीं बन सकते,सरकार को लगाई कडी फटकार
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा सरकारों की बुलडोज़र कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज़ हैं। सुप्रीम …