नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) वायनाड में 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होने है। ऐसे में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस महासचिव और वायनाड से उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने वहां डेरा डाला हुआ है। वो लगातार एक के बाद एक रैलियां कर रही है। इसी क्रम में आज उन्होंने रोड शो किया और जनता को संबोधित भी किया।
कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने पुलपल्ली में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया और बीजेपी पर हमला बोला-प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि जुलाई में वायनाड में आई भूस्खलन आपदा का राजनीतिकरण किया जा रहा है। उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को ज़रूरी वित्तीय सहायता देने में ’विफल’ रहने का भी आरोप लगाया।
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि जब बहुत से लोगों को लगा कि अब कोई उम्मीद नहीं बची है और हम सभी सोच रहे थे कि क्या करें। हम भाजपा की इस अपार नकारात्मक शक्ति और उनके द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार से कैसे लड़ेंगे? मेरे भाई ने एकता और शांति के नाम पर कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर पैदल चलने का फैसला किया। आपने ही उसे ऐसा करने का साहस दिया। आपके पास स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास है जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी।
इसके अलावा प्रियंका ने महंगाई का ज़िक्र करते हुए कहा कि बढ़ती कीमतें, बेरोजगारी और सरकारी नीतियां जो आपको लाभ नहीं पहुँचाती हैं, ये सब आपके विकास में बाधा डालती हैं। महंगाई की वजह से अपने बच्चों को पढ़ाना चुनौतीपूर्ण है। इसके अलावा, पानी की कमी भी है। प्रियंका ने आगे कहा कि मेरा लक्ष्य वायनाड में सभी लोगों तक पहुंचना है ताकि मुद्दों को बेहतर ढंग से समझा जा सके और समाधान के लिए एक मजबूत योजना बनाई जा सके।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …