कन्नौज : सावधान सड़को पर अब पुलिस नही कैमरे की नज़र है

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कन्नौज की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस न दिखाई पड़े तो भी संभल कर वाहन चलाने होंगे। क्योंकि ट्रैफिक पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों से भीड़भाड़ वाले एरिया में नजर रखेगी। इसके लिए सड़कों के किनारे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन पर कमांड सेंटर से नजर रखी जाएगी, जिसका उद्घाटन बुधवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने किया।

कन्नौज शहर के पूर्वी और पश्चिमी बाईपास के अलावा, पाल चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, तिर्वा क्रासिंग, गुरसहायगंज, तिर्वा और छिबरामऊ में ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क किनारे सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। 14 लाख की लागत से 11 स्थानों पर 44 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा हो चुका है। इन कैमरों से सड़कों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले एरिया में नजर रखने के लिए पुलिस लाइन में कमांड सेंटर बनाया गया, जिसका बुधवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर

एसपी ने बताया कि ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर इन कैमरों से नजर रखी जाएगी और उन पर कार्रवाई भी होगी। इसके अलावा गलत जगहों पर गाड़ियां पार्क करने पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के सीसीटीवी कैमरों से उन पुलिस कर्मियों पर भी नजर रहेगी जो ड्यूटी में लापरवाही बरतते हैं। इसके अलावा असमाजिक तत्वों व आपराधिक गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *