कन्नौज : 50 स्वयम सहायता समूहों को तीस करोड़ की रकम वितरित

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उ०प्र० राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन हर्षवर्धन विकास भवन सभागार में किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी  की अध्यक्षता में किया गया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अन्तिम पंक्ति में खडे निर्धन परिवारों के जीवन स्तर में सुधर लाने का प्रयास किया जा रहा है। एन०आर०एल०एम० योजना के माध्यम से बैकर्स स्वयं सहायता समूहों को आवश्यकतानुसार आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें, समस्त पात्र समूहों के खाते खुलवाने तथा बैंक क्रेडिट लिंकेज कराये जाने व एन०पी०ए० हुये समूहो को प्राथमिकता से धनराशि जमा कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। मेगा कैम्प में वित्तीय वर्ष 2024-25 का रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा जारी मास्टर सकुर्लर एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की बैंक से सम्बंधित प्रक्रियओं पर विस्तार से जानकारी दी गई, उसके आधार पर स्वय सहायता समूह के सदस्यों एवं बैंक शाखा प्रबन्धक के आने वाले समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये गये। मेगा क्रेडिट कैम्प में 500 स्वयं सहायता समूहों को 30 करोड की धनराशि का प्रतीक स्वरूप चेक वितरण किया गया तथा समूहों को स्वीकृत / वितरण पत्र भी दिये गये साथ ही उकृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबन्धकों, बैंक सखियों तथा आजीविका का कार्य करने वाले समूह सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेगा केडिट कैम्प के अन्त में उपायुक्त (स्वतः रोजगार) श्री राज कुमार लोधी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिशन निदेशलय द्वारा जनपद को आवंटित वर्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रतिभागी बैंकर्स को संस्टाइज करते हुये प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यशाला समाप्त की घोषणा की गई।

आयोजित मेगा कैडिट कैम्प में जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त (श्रम रोजगार), अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ इण्डिया, क्षेत्रीय प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक, विभिन्न बैंको के जिला समन्वयक एवं शाखा प्रबन्धक, सहायक विकास अधिकारी, (आई०एस०वी०) एन०आर०एल०एम० के समस्त जिला मिशन प्रबन्धक, ब्लॉक मिशन प्रबन्धक द्वारा प्रतिभाग किया गया। मंच का संचालन जिला मिशन प्रबन्धक जितेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान,शराब की दुकानों का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी,फर्रुखाबाद के निर्देश पर जिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *