बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।
जिलाधिकारी ने पोषण ट्रैकर फीडिंग व पोषण सम्बन्धी कार्यो में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर सीडीपीओ व सुपरवाइजरों को कड़ी चेतावनी देते हुए अगले माह में अपेक्षित प्रगति नही आने पर वेतन रोकते हुए विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होनें सीडीपीओ को कडे निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर अधिक से अधिक सेम बच्चों का चिन्हांकन कर एनआरसी में भर्ती करायें इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने निर्देश दिये कि प्रत्येक माह राशन वितरण की फीडिंग, गृह भ्रमण, दक्षता मापन, पोषण ट्रेकर पर करना सभी सीडीपीओ सुनिश्चित करें। पोष्टाहार का वितरण, शत-प्रतिशत हर हाल में ससमय हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य पोषण मिशन के कार्यो को शत-प्रतिशत धरातल पर साकार करने की आवश्यकता है तभी शिशुओ और माताओं को उचित पोषण मिल पायेगा। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि पोषण की सभी योजनाओं में तकनीकी व प्रभावी रूप से और अधिक जमीनी स्तर पर कार्य कर लक्ष्य की पूर्ति करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 श्री राजकुमार लोधी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।