फर्रुखाबाद । (आवाज न्यूज ब्यूरो) सीपी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सीपी मेमोरियल अंतर विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जनपद के सांसद एवं मुख्य अतिथि मुकेश राजपूत, विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, सीपी विद्यालय समूह की निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे और प्रधानाचार्य संजय बिष्ट की उपस्थिति में किया गया। सभी ने स्वर्गीय चंद्र प्रकाश अग्रवाल (पिक्को बाबू) को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने विद्यालय के निदेशक को भी सम्मानित किया। मुख्य अतिथि मुकेश राजपूत ने बाल उछाल कर मैच का औपचारिक शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में खेले गए मैचों में सीपीवीएन हिंदी मीडियम ने सेंट एंथोनी को हराकर जीत हासिल की, जबकि गुरुकुल ने गायत्री इंटरनेशनल को , श्री राम अग्रवाल शिक्षा निकेतन ने जेएसएम स्कूल फतेहगढ़ को, और जेएसएम कमालगंज ने सत्यवती पब्लिक स्कूल को पराजित किया। इसी प्रकार, एपी पब्लिक स्कूल ने एसडीईम स्कूल को हराया और सीपीवीएन इंग्लिश मीडियम कायमगंज ने सेंट पॉल्स स्कूल को हराकर जीत दर्ज की। आज प्रतियोगिता में बेहद उत्साहवर्धक मैच खेले गए। कल 6 मैच आयोजित किए जाएंगे, और 14 नवंबर 2024 को बाल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर विभिन्न प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं खेल प्रशिक्षक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत गायन और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन शिवा सिंह और अन्वी मिश्रा ने किया।