झारखंड और महाराष्ट्र में थमा चुनाव प्रचार, 20 नवंबर को मतदान

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) महाराष्ट्र और झारखंड के दूसरे चरण का विधानसभा चुनाव प्रचार सोमवार शाम छह बजे थम गया। महाराष्ट्र की 288 सीटों और झारखंड की 44 सीटों पर 20 नवंबर यानी बुधवार को मतदान होगा। 23 नवंबर को चुनावों के नतीजे सामने आएंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। एक ओर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ को लेकर निशाना साधा। उसी को लेकर बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया।
आपको बता दें कि झारखंड में ‘इंडिया’’ गठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है। झारखंड में हेमंत सोरेने की अगुवाई वाली जेएमएम दोबारा सरकार बनाने के लिए जोर लगा रही है। वहीं बीजेपी ने घुसपैठ, अवैध धर्मांतरण के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है। रोहिंग्या मुसलमानों की अवैध घुसपैठ का मुद्दा बीजेपी ने जमकर उछाला है।

Check Also

महाराष्ट्र चुनाव में अहम साबित होंगे रोजगार, महंगाई और गरीबों को न्याय जैसे मुद्दे : राहुल गांधी

नई दिल्ली (आवाज न्यूज ब्यूरो) महाराष्ट्र में राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *