बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मण्डलायुक्त, कानपुर मंडल/रोल प्रेक्षक अमित गुप्ता ने निर्वाचक नामावलियां विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के तहत कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कहा कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के अन्तर्गत फार्म 6,7,8 के कुल 15582 फार्म प्राप्त हुये है। उन्होने कहा कि इस दिशा में और प्रयास करें, नए मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाये। व्यापक प्रचार-प्रसार कर विशेष तिथियां 23, 24 नवम्बर 2024 को अधिक से अधिक फार्म भरवाये जाये। कहा कि बीएलओ द्वारा अगर किसी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाये। मतदाता सूची अपडेटेड होनी चाहिए तथा सभी मतदाताओं के नाम सूची में अंकित हो। सुपर चेकिंग के तहत फार्मो का सत्यापन किया जाये।
इस मौके पर उन्होंने ईपी रेशियो, जेंडर रेशियो, नाम जोड़ने-काटने एवं संशोधन के लिए फार्म 6, 7, 8 की जानकारी दी। साथ ही मोबाईल एप से काम करने की कार्यप्रणाली को बताया और कहा कि शुद्ध निर्वाचक नामावली तैयार करने में बीएलए का सहयोग भी आवश्यक है। कहा कि डुप्लीकेट्स मतदाता व मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से अलग करें। इसके लिये 23 और 24 नवम्बर को मतदाता सूची में नाम जोड़ने-काटने एवं संशोधन के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा, जिसमें राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बीएलए का सहयोग अपेक्षित है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि दावे/आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसम्बर को किया जायेगा, तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी को होगा।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) देवेन्द्र कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस स्मृति मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, अपना दल नेता लाला भाई पटेल सहित अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों उपस्थित रहे।