कन्नौज: ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने जोड़े आटो चालक के हाथ, ट्रेक्टर भी बने सवारी वाहन

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मनमानी करने वाले ऑटो ड्राइवर के सामने हाथ जोड़ते ट्रैफिक इंस्पेक्टर का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में ऑटो रिक्शा में 15 सवारियां देखकर ट्रैफिक इंचार्ज ऑटो ड्राइवर के सामने हाथ जोड़ कर कह रहे हैं, “ऐसा कोई काम मत करो कि हमारी नौकरी पे दिक्कत आए।”

इन दिनों यातायात माह चल रहा है और सड़कों पर नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाईं जा रहीं। आलम ये है कि ट्रैफिक नियमों को तोड़कर फर्राटा भरने वाले ऑटो ड्राइवरों के सामने ट्रैफिक इंचार्ज आफाक खां हाथ जोड़ते नजर आए। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

ऑटो में आगे से पीछे तक ठसाठस सवारियां भरी हुईं थीं। जब ट्रैफिक इंचार्ज ने ऑटो रुकवा कर गिनती की तो 15 सवारियां थीं। जिसको देखकर ट्रैफिक कर्मी भी दंग रह गए। इस दौरान कार्यवाही से बचने के लिए ऑटो ड्राइवर गिड़गिड़ाने लगा।

ऐसे में ट्रैफिक इंचार्ज आफाक खां ने उसके सामने हाथ जोड़े और कार्यवाही करने की अपनी मजबूरी जता दी। उन्होंने कहा कि ऐसे काम मत करो, जिससे मेरी नौकरी में दिक्कत हो। 

ट्रैक्टर-ट्रालियां भी बनीं यात्री वाहन

कन्नौज में हाइवे पर सवारियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियां दौड़ रहीं है। जबकि ट्रैक्टर-ट्राली में यात्री ढोने पर सख्त पाबंदी है। वहीं ऑटो रिक्शा में भी निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जा रही हैं। ओवरलोडिंग के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *