जिले के सभी ब्लॉकों से परिवार नियोजन की अलख जगाने निकले सारथी वाहन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में इस समय मोबिलाजेशन चरण 21 नवंबर से 27 नवंबर तक चल रहा है और 28 नवंबर से 4 दिसंबर के मध्य सेवा प्रदायगी पखवाड़ा चलेगा इस दौरान इच्छुक लोगों को परिवार नियोजन की सेवाएं दी जाएंगी l इसी क्रम में परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार से शुक्रवार को सीएमओ डॉ अवनीन्द्र कुमार ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । कुल 23 सारथी वाहन जनपद के सातों ब्लाकों में और नगरीय क्षेत्र में भ्रमण कर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता फैलाएंगे। छोटे परिवार के फायदे बताते हुए परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधन अपनाने के लिए जनमानस को जागरूक किया जाएगा।
सीएमओ ने बताया कि ऐसे पुरुष जिनके दो या उससे अधिक बच्चे हैं, उन्हें नसबंदी के लिए प्रेरित किया जाएगा। इन वाहनों के माध्यम से सभी एएनएम और सीएचओ ऐसे योग्य दंपति से संपर्क कर काउंसिलिंग करेंगे, जिनका परिवार पूरा हो गया है या जो दो बच्चों में अंतर रखना चाहते हैं। लाभार्थियों को माला एन, छाया, कंडोम, अंतरा इंजेक्शन, पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी, कापर टी आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि प्रति ब्लॉक तीन यानी सातों ब्लाकों में कुल 21 और नगरीय क्षेत्र में दो सारथी वाहन आज यानि शुक्रवार से 25 नवंबर तक चलेंगे।
एसीएमओ ने कहा कि वाहन के द्वारा जनपद के सभी ब्लाक कायमगंज , कमालगंज, शमसाबाद, राजेपुर, मोहम्दाबाद, नवाबगंज, बढ़पुर ब्लाक के साथ ही नगरीय क्षेत्र में भी प्रचार आज से शुरु हो गया है l
एसीएमओ ने बताया कि समाज में परिवार नियोजन के विषय में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए एवं लोगों को जागरूक करने के लिए सारथी वाहन द्वारा मिशन परिवार विकास के अंतर्गत चलाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए ऑडियो क्लिप एवं पम्पलेट का भी सहारा लिया जा रहा है ।
जिला परिवार नियोजन सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि सारथी वाहन जिले के सभी ब्लाकों से रवाना किए गए जो गांव और शहर में लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूक करेंगे l

इस मौके पर , एसीएमओ डॉ सर्वेश यादव,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक कटारिया, डीपीएम कंचन बाला डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, पी एस आई से नौसद अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे l

Check Also

अमृतकाल में अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला? : अखिलेश यादव

‘‘शिक्षक पर एफआईआर को लेकर अखिलेश यादव का भाजपा पर निशाना‘‘लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *