‘‘सचिन सिंह यादव एंव मोनिका ने बाबू जी की कार्यशैली को याद कर पद्चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प’’
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद सहित अन्य जिलों में विख्यात पूर्व मंत्री एंव 7 बार के विधायक बाबू राजेन्द्र सिंह यादव की जयंती का आयोजन हर वर्ष की भांति राजेन्द्र नगर में किया गया। बाबू जी की जयंती पर हजारों लोगों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने दीप प्रज्जवलित कर उनको नमन किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि बाबू राजेन्द्र सिंह यादव की कार्यशैली के पदचिन्हों पर चलकर 6 बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है और यूपी सरकार में मंत्री भी बना।
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सचिन सिंह यादव ने कहा कि बाबू जी ने हमेशा अपने क्षेत्र को एक परिवार की तरह संभाला। गरीबों एंव असहाय लोगों के लिए हर वक्त समर्पित रहे। हम यही संकल्प लेते हैं कि उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर गरीबों एंव असहाय लोगों के काम आता रहूं।
मोनिका यादव ने कहा कि बाबू जी के पदचिन्हों पर चलकर ही आज मैं जिला पंचायत अध्यक्ष हूं। जनता के आशीर्वाद से आगे भी जिला पंचायत अध्यक्ष बनूंगी और अपने जनपद में विकास के नए आयाम खडे करुंगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमर सिहं खटिक सहित हजारों लोग मौजूद रहे।