भगवान ने संविधान दिवस के दिन ही आम आदमी पार्टी को जन्म दिया : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मंगलवार को देश का संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इसी दिन आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस भी है। इस मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान मौजूद आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने आप के सभी बड़े नेता और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तमाम साजिशों के बावजूद सरकार ईमानदारी से भी चल सकती है, इसे हमारी पार्टी ने साबित करके दिखाया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को बने हुए अब 12 साल हो गए। आज हमारी पार्टी का 13वां जन्मदिन है। आज भारत का संविधान दिवस भी है। जब भगवान को लगा कि देश का संविधान खतरे में है तो भगवान ने संविधान दिवस के दिन ही आम आदमी पार्टी को जन्म दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमने इस देश को ईमानदारी से काम करने वाला मॉडल और गवर्नेंस दिया, जिसमें आम लोगों के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था समेत कई जनसुविधाओं का इंतजाम किया गया। आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू की गई स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी और सड़क की राजनीति की आज देशभर में बात की जाती है।
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता ‘झुग्गी टूरिज्म’ करने जा रहे हैं। एक दिन झुग्गी में रहकर, ये एक साल बाद बुलडोजर लेकर गरीबों की झुग्गी तोड़ने आएंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ‘आप‘ सरकार ना आई तो मेरी चिंता इस बात को लेकर है कि सरकारी स्कूलों के 18 लाख बच्चों के भविष्य का क्या होगा? गरीबों के होने वाले मुफ्त इलाज का क्या होगा? दिल्ली में मुफ्त बिजली बंद हो जाएगी और 8-10 घंटे के पावर कट लगेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि ‘आप‘ ने सफाईकर्मियों का ख़ास ख़्याल रखा है। एमसीडी में हमारी सरकार ने 8 हजार से ज्यादा सफाई कर्मियों को पक्का किया और उन्हें समय से तनख्वाह दी। मैं अपने एमएलए और पार्षद साथियों से अपील करूंगा हूं कि वह अपने क्षेत्र के सफाई कर्मियों को अपने घर पर चाय और खाने के लिए बुलाएं।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *