नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर कांग्रेस चुनाव आयोग और ईवीएम पर लगातार सवाल उठा रही है। ऐसे में कांग्रेस के एमएलसी भाई जगताप ने चुनाव आयोग को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसपर अब बवाल हो रहा है।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा है कि, चुनाव आयोग तो कुत्ते के जैसा है, जो पीएम मोदी के बंगले के बाहर बैठते हैं। देश में जितनी भी एजेंसियां लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बनाई गई थी। अब दुर्भाग्य है कि उनका इस्तेमाल करके आज पूरे देश में कांड हो रहे हैं।
भाजपा ने भाई जगताप के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कांग्रेस नेता भाई जगताप पर चुनाव आयोग के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के लिए कड़ी आलोचना की है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने जगताप के विवादास्पद बयान के लिए उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई और कहा कि संवैधानिक संस्था का ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
सोमैया ने कहा, मैंने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और मुंबई पुलिस आयुक्त के पास भी शिकायत दर्ज कराई है। इस तरह का अपमान, चुनाव आयोग का अपमान, जो एक संवैधानिक संस्था है, बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, भाई जगताप के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए। पिछले दो दिनों में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) हर कोई ईवीएम और चुनाव आयोग को निशाना बना रहा है क्योंकि हर कोई स्थानीय निकाय मुंबई नगर निगम चुनाव से डरता है जो मार्च 2025 में होने वाला है।
कांग्रेस एमएलसी भाई जगताप ने कहा, चुनाव आयोग तो कुत्ता है, जो कुत्ते की तरह काम कर रहा है और नरेंद्र मोदी जी के बंगले के बाहर बैठा है। हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बनाई गई सभी एजेंसियां अब कठपुतली बन गई हैं और नरेंद्र मोदी जी के प्रभाव में काम कर रही हैं।
भाई जगताप ने कहा, ये एजेंसियां, जो हमारे लोकतंत्र की रक्षा के लिए बनाई गई थीं, दुर्भाग्य से उनका दुरुपयोग किया जा रहा है। महाराष्ट्र और देश भर में चल रही घटनाएं दिखाती हैं कि कैसे सिस्टम से छेड़छाड़ की जा रही है। इससे पहले हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मतदाता डेटा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए, राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर यह जानना चाहा कि आधिकारिक मतदान समय समाप्त होने के बाद मतदाता मतदान में 7.83 प्रतिशत की वृद्धि कैसे हुई?
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …