महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियों का लिया जायजा

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) महाराष्ट्र में सीएम को लेकर चल रहे सस्पेंस के बीच कार्यवाहक सीएम एक नाथ शिंदे ने वर्षा बंगले पर बैठक बुलाई। इसमें महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियों का जायजा लिया गया। बैठक में शिवसेना के कुछ विधायक मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी से देवेंद्र फडणवीस भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन से पहले कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे एक्शन मोड में नजर आए। गले में संक्रमण और बुखार के चलते अस्पताल गए एक नाथ शिंदे वहां से निकलकर सीधे वर्षा बंगले पहुंचे और बैठक बुला ली। उन्होंने महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियों को परखा और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियों को परखने के लिए आयोजित इस बैठक में कार्यवाहक सीएम एक नाथ शिंदे ने नगर निगम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए लाखों अनुयायी मुंबई आएंगे। ऐसे में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में शिवसेना नेता उदय सामंत, राहुल शेवाले, दीपक केसरकर और संजय शिरसाट ने भी हिस्सा लिया।
महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एक नाथ शिंदे पिछले चार दिनों से बीमार थे, उन्हें गले में संक्रमण और बुखार की शिकायत थी। मंगलवार को वह ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल पहुंचे थे, यहां उनकी जांच की गई। उनका सीटी स्कैन और एमआरआई भी कराया गया। इसके अलावा डेंगू और मलेरिया की भी जांच की गई।

Check Also

दिल्ली में कल से शुरू होगा महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये

‘‘आप की सरकार बनी तो खाते में हर महीने आएंगे 2100 रुपये’’नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *