फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कोतवाली कायमगंज पुलिस ने आज वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 21 मोटर साइकिल बरामद हुई है साथ ही असलाह भी बरामद हुए है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होेने बताया कि कोतवाली कायमगंज पुलिस ने आज वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के अर्रापहाड़पुर निवासी हिमांशु शाक्य पुत्र पन्नालाल शाक्य एंव एटा जनपद स्थित अंकित यादव पुत्र श्याम सिंह साथ में 2 बाल अपचारीगणों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को थाना मऊदरवाजा के अर्रापहाड़पुर क्षेत्र में नहर विभाग के पुराने खण्डर से 11 मोटर साइकिलें एंव वहीं बांई तरफ मकबरे के पास झाड़ियों में 8 मोटर साइकिलें बरामद हुई है। इसके अलावा 1 अवैध तंमचा,दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुए है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …