‘‘वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटाने में भाजपा का हाथ’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी दिल्ली की राजनीतिक गलियारों में अभी से सुगबुगाहट शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के खिलाफ लगातार हमलावर रुख अपना रखा है। शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि दिल्ली में वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं, जिनकी संख्या हजारों में हैं। उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने शाहदरा क्षेत्र में 11,018 मतदाताओं के नाम हटाने के लिए एक आवेदन दायर किया है, लेकिन जब हमने 500 नामों पर उस आवेदन को क्रॉस-चेक किया, तो 75 प्रतिशत लोग अभी भी वहां रह रहे थे, लेकिन उनके नाम चुनावी सूची से हटाए जा सकते हैं।’
हटाए जा रहे 11,000 मतदाताओं के नाम
केजरीवाल ने दावा किया कि आप ने 2020 के चुनाव में शाहदरा विधानसभा सीट लगभग 5,000 वोटों से जीती थी। आप संयोजक ने कहा, ‘उस निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 11,000 मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं और इनमें से अधिकांश मतदाता आप समर्थक हैं।’ शाहदरा सीट पर आप के राम निवास गोयल ने बीजेपी के संजय गोयल को हराकर जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में शाहदरा विधानसभा सीट पर ‘आप’ ने करीब 5,000 मतों से जीत हासिल की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अब उस निर्वाचन क्षेत्र में करीब 11,000 मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं और इनमें से अधिकतर मतदाता ‘आप’ समर्थक हैं।
दिल्ली में फिर सरकार बनाने का दावा
केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग से शाम तक सभी आवेदनों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का आग्रह किया ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी पार्टी अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता बरकरार रखेगी और पिछले चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत को दोहराएगी। पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर निर्वाचन क्षेत्र में पदयात्रा अभियान के दौरान केजरीवाल ने विश्वास जताया कि आम आदमी पार्टी को राजधानी में 2020 के विधानसभा चुनावों से भी अधिक सीट पर जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है, क्योंकि दिल्ली में आप की सरकार होने के बावजूद स्थानीय विधायक भाजपा से हैं।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …