फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जयपुर काम करने गये युवक की मौत हो गई। जिसका आरोप गांव के लोगों पर लगा है।
जानकारी के अनुसार राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर चौरासी में रहने वाले बबलू पुत्र मचले शाक्य जो लगभग एक माह पूर्व घर से जयपुर तेल फैक्ट्री में नौकरी करने गया था जहां जयपुर स्थित कमरे में गांव के चार युवकों से विवाद हुआ था। जिसकी सूचना बब्लू ने अपने भाई मंजेश को दी थी। जिस पर मंजेश समय रहते 6 तारीख को जयपुर पहुंचा। जहां बब्लू की मौत हो गई थी। जिसकी खबर सुनते ही पत्नी सरला देवी राने लगी। उसका शव शनिवार को घर पहुचते ही कोहराम मच गया राजेपुर के दरोगा आसुतोष यादव ने बबलू का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
