कई मुद्दों को लेकर गरमाया देश में सियासी माहौल : एनडीए सरकार की नीतियों से देश में उवाल!

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  देश में एकबार फिर सियासी माहौल कई मुद्दों को लेकर गरमाया हुआ है। संसद से लेकर सड़क तक भाजपा गठबंधन की एनडीए सरकार व प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष के निशाने पर बने हुए हैं। विपक्षी नेताओं ने देश व यूपी में किसान आंदोलन, बिहार में छात्रों के प्रदर्शन, संभल हिंसा, नेता प्रतिपक्ष के अपमान व महाराष्ट्र में बेनामी संपत्ति मामले में अजित पवार को बेदाग छोडऩे जैसे मुद्दे को लेकर सरकार पर करारा प्रहार किया है। विपक्ष ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है देश में मणिपुर से लेकर यूपी आग लगी हुई है पर पीएम मोदी चैन की बंसी बजा रहे हैं। इंडिया गठबंधन के नेता कह रहे दिल्ली, बिहार से लेकर यूपी तक आंदोलन आने वाले समय में बीजेपी को भारी पड़ेंगे ।
यूपी, बिहार से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन
यूपी व दिल्ली में किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है तो बिहार में प्रतियोगी छात्र सड़क पर हैं। यूपी में अन्नदाता अपनी जमीन के मुआवजे की मांग पर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तो पंजाब, हरियाणा व उत्तरभारत के किसान एमएसपी को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे हैं। किसानों ने सरकार से बातचीत करने के लिए रविवार तक का समय दिया है। उधर बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ पटना में बीते दिन जबरदस्त तरीके से अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।

महाराष्ट्र में महायुति सरकार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद एनसीपी प्रमुख अजित पवार को बेनामी संपत्ति से जुड़े एक मामले में बड़ी राहत की खबर मिली। दिल्ली की बेनामी संपत्ति ट्रिब्यूनल ने आयकर विभाग द्वारा सीज उनकी संपत्ति मुक्त करने का आदेश दिया है। उधर इस फैसले को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल भी उठाया जाना लगा है। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, भाजपा का मकान ही ऐसा बना है, जो उनके घर में जाता है वो साफ होकर ही निकलता है।वहीं, जो दूर होता है वो बुरी तरह गंदा दिखता है। उनपर बहुत दाग होते हैं। यह कोई नई बात नहीं है कि जो भी भाजपा के साथ गठबंधन करता है, उसे क्लीन चिट मिल जाती है। जो भी भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करता है, वह दागी लगता है। वहीं शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा से हाथ मिलाइए सब साफ हो जाता है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *