मिशन 2022: टिकट मांगने के लिए बीजेपी के कई मंत्री और सैकड़ों विधायक घूम रहे हैं: ओमप्रकाश राजभर

यूपी की सियासत में दलबदल की मची होड़, सपा की ओर किलेबंदी में जुटे हैं राजभर

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मिशन 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी गठबंधन के मुख्य साझीदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर चुनावी हमला बोला है। जहां पर राजभर ने मंगलवार को ‘कू’ ऐप पर एक मैसेज में दावा किया कि बीजेपी इतनी कमजोर हो गई है कि उनसे टिकट मांगने के लिए कई मंत्री और विधायक भी आ रहे हैं। हालांकि इस मैसेज के पोस्ट होते ही ऐप पर राजभर के पक्ष और विपक्ष में प्रतिक्रियाएं आने लगीं।
दरअसल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष राजभर समर्थकों ने जहां विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित बताते हुए उनके दावे को संकेत बताया है। वहीं, कई विरोधियों ने उनके दावे को झूठा करार दिया। इस दौरान कई लोगों ने मैसेज एप के जरिए लिखा कि आगामी 10 मार्च के बाद उन्हें अपने इन बयानों और सपा के साथ जाने पर हार का मुंह देखना पड़ेगा।
बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में दलबदल करने वाले नेताओं की बाढ़ सी आ गई। वहीं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने-अपने राजनीतिक गणित को साधने में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित कई छोटी पार्टियां भी अपना भविष्य तलाश रही हैं। इसी क्रम में कई नेता अपनी पार्टी छोड़कर इधर से उधर जा रहे हैं। इस दौरान योगी सरकार में मंत्री रहे 3 मंत्री और 1 दर्जन से ज्यादा विधायक भी शामिल रहे। वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके सहयोगी दलों के नेता बीजेपी पर मची इस भगदड़ को उसकी कमजोरी बता रहे हैं। ऐसे में ओमप्रकाश राजभर द्वारा किया गया पोस्ट भी इसी की कड़ी माना जा रहा है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाने के बाद ओमप्रकाश राजभर गठबंधन के पक्ष में लगातार मोर्चाबंदी करने में जुटे हुए हैं। वहीं गठबंधन के बाद उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अगर अखिलेश उन्हें एक भी सीट नहीं देते तब भी वह उनके साथ रहेंगे। हालांकि अभी हाल ही में आजाद पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण से सीटों को लेकर सपा के विवाद के बाद ओमप्रकाश राजभर, चंद्रशेखर आजाद को अखिलेश यादव से बात करने की बात कहते हुए नजर आए थे।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *