‘इंडिया’ गठबंधन का नेत्रत्व करने में सक्षम हैं ममता बनर्जी : शरद पवार

नई दिल्ली।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के ‘इंडिया’ गठबंधन लीड करने के बयान का एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने समर्थन किया है। शरद पवार ने शनिवार को कोल्हापुर में ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि ममता बनर्जी में ‘इंडिया’ गठबंधन को नेतृत्व करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक काफी आक्रमण रवैया अपनाया है और कई लोगों को पहचान दी है। उन्हें यह कहने का अधिकार है।
बता दें कि शुक्रवार को ममता बनर्जी ने ‘इंडिया’ गठबंधन में नेतृत्व को लेकर असंतोष जताया था और कहा था कि यदि उन्हें मौका मिले तो वह ‘इंडिया’ गठबंधन को लीड कर सकती हैं, हालांकि उन्होंने कहा था कि फिलहाल वह बंगाल नहीं छोड़ना चाहती हैं और बंगाल में रह कर ही ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व कर सकती हैं। ममता बनर्जी के बयान के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। ‘इंडिया’ गठबंधन की कई सहयोगी पार्टियों के ममता बनर्जी के बयान के बाद प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
आजमी के बयान से पवार ने पल्ला झाड़ा
वहीं, कांग्रेस ने ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन में कई पार्टियां हैं और कोई भी निर्णय सामूहिक रूप से ही लिए जाते हैं। वहीं, सपा नेता उदयवीर सिंह ने ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए कहा कि वह एक प्रमुख नेता हैं और उनकी पार्टी टीएमसी ने लगातार भाजपा का विरोध किया है और यदि वह लीड करती हैं तो उनकी पार्टी को कोई दिक्कत नहीं है।
समाजवादी पार्टी के राज्य प्रमुख अबू आसिम आजमी द्वारा यह घोषणा किए जाने के बारे में पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी विपक्ष के महा विकास अघाड़ी गठबंधन से बाहर निकल रही है, पवार ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस बात पर दृढ़ हैं कि विपक्ष की एकता जरूरी है।
जानें ममता के बयान पर क्या बोले प्रशांत किशोर
वहीं, ममता बनर्जी के कथित बयान ‘इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने को तैयार’ पर जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, “ममता बनर्जी एक वरिष्ठ नेता हैं और ‘इंडिया’ गठबंधन को बेहतर पता है कि उनका नेतृत्व कौन करेगा? यह गठबंधन का आंतरिक मामला है। अभी तक ‘इंडिया’ ब्लॉक का नेतृत्व किसी व्यक्ति या पार्टी द्वारा नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व कर रही है, क्योंकि वह सबसे बड़ी पार्टी है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *