तेंदुए के हमले से दरोगा सहित कई घायल,वन विभाग की टीम ने भारी मसक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव जसमई में एक तेदुंए ने कई लोगों को घायल कर दिया। घायलों में एक दरोगा भी शामिल है। सूचना पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक एंव कानपुर से आई वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर कानपुर से आई वन विभाग की टीम पहुंच गई। टीम में वन विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक मो. नासिर व उनके सहयोगी वन दरोगा समीर सिंह सेंगर नें पहले जेसीबी पर बैठकर तेंदुए को बेहोश किया। उसके बाद उसे जाल में बंद कर पिंजड़े में बंद कर दिया। मौके पर तेंदुए को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी। पुलिस को भीड़ खदेड़ने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ी। जिला वन अधिकारी प्रत्यूष कटियार ने बताया कि घायल तेंदुए को उपचार हेतु कानपुर भेजा जायेगा। वन विभाग की टीम ने जब तेदुंए को जाल बिछाकर पकड़ना चाहा,तब तक तेदुंए ने 2 वन विभाग के दरोगा 2 वन रक्षकों समेत 8 लोगों को घायल कर दिया, फिर तेदुए की निगरानी ड्रोन से की गई। प्रशासन द्वारा 5 किलोमीटर ऐरिया में स्कूल बंद करा दिये गये। अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने एनाउंस कर अलर्ट करने को कहा। फिर 4 घंटे की मसक्कत तेंदुए को पकड़ लिया। घायलों को प्रशासन ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *