कन्नौज: समीक्षा बैठक से नदारद 8 आला अफसरों को कारण बताओ नोटिस

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र सिंह ने संयुक्त रुप से कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में बैठक ली।    जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अधिशासी अधिकारी लोक निर्माण विभाग, जिला कमांडेड होमगार्ड, उपायुक्त वाणिज्य कर, जिला क्रीड़ा अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बैठक में प्रतिभाग न किए जाने पर स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने कहा कि  मुख्यमंत्री आईजीआरएस सन्दर्भों की स्वयं समीक्षा करते हैं, इस कार्य में लापरवाही करने पर निश्चित रूप से संबंधित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि आईजीआरएस सन्दर्भों के निस्तारण में जिन अधिकारियों द्वारा रूचि न लिये जाने के कारण जनपद की रैंकिंग खराब हुई है। वह सभी संबंधित अधिकारी ऑपरेटर आधारित व्यवस्था को छोड़े और गंभीर होकर जिम्मेदारी के साथ आईजीआरएस सन्दर्भों के प्रकरणों को स्वयं देखकर निस्तारण करे। सभी अधिकारी  शिकायतो के निस्तारण हेतु मौके पर अवश्य जाएं और उसकी फोटोग्राफ्स भी अपलोड करें। सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से जनपद की रैंक अच्छी आएगी। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ने कहा कि जिलाधिकारी के सख्त निर्देश हैं कि एल-2 स्तर के अधिकारी आईजीआरएस सन्दर्भों को स्वयं देखें, शत प्रतिशत स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतकर्ता के प्रॉब्लम साल्व करें और फोटोग्राफ्स सहित पोर्टल में अपलोड करें। शिकायतकर्ता संतुष्ट हो उसके लिए गुणवत्तापूर्ण रिपोर्ट लगाएं, किसी भी प्रकार की फर्जी रिपोर्ट न लगाई जाए। सभी अधिकारी अपने- अपने सन्दर्भों को मार्क कर शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाएं। शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जाए। बैठक में संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *