हाथरस कांड : परिजनों से मिले राहुल गांधी,बोले : परिवार के साथ अत्याचार कर रही सरकार, आरोपी खुलेआम घूम रहे

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज गुरुवार को हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस पहुंचे और परिवार का हालचाल जाना। गैंगरेप के बाद पीड़िता की मौत हो गई थी। राहुल ने परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को इंसाफ देने की जगह उन पर तरह-तरह से अत्याचार कर रही है, जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान की फोटो शेयर करते हुए कहा, “हाथरस जाकर 4 साल पहले हुई शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात के दौरान जो बातें बताईं उसने मुझे झकझोर कर रख दिया।”

सरकार ने नहीं निभाया वादा : राहुल गांधी
परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, आज भी पूरा परिवार डर के साए में जी रहा है। उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। वे आजादी के साथ कहीं भी आ-जा नहीं सकते हैं, उन्हें हर समय बंदूक और कैमरों की निगरानी में रखा जाता है।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने उनके साथ जो वादे किए थे, वो आज तक पूरे नहीं किए गए हैं। न तो उन्हें सरकारी नौकरी दी गई और न ही उन्हें किसी दूसरी जगह घर देकर शिफ्ट करने का वादा निभाया गया है। परिवार के इंसाफ की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “पीड़ित परिवार को इंसाफ देने की जगह सरकार उन पर तरह-तरह से अत्याचार कर रही है। वहीं आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।” उन्होंने कहा कि हम इस परिवार को यूं ही इनके हाल पर नहीं छोड़ेंगे। हम इंसाफ दिलाने के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।
इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सुबह करीब 11.15 बजे बूल गढ़ी गांव पहुंचे, जबकि पुलिस ने उनके दौरे को देखते हुए जिले के चंदपा इलाके में गांव और उसके आसपास के इलाके में पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी थी।
आखिरी बार कब मिलने गए राहुल
राहुल के रवानगी से पहले कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय ने लखनऊ में बताया कि राहुल गांधी हाथरस के बूल गढ़ी में गैंगरेप-मर्डर केस की पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे। हाथरस में, कांग्रेस के स्थानीय नेता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने भी कहा, राहुल और प्रियंका गांधी ऐसे नेता हैं जो देश भर में पीड़ित लोगों के लगातार संपर्क में रहे हैं। राहुल इस परिवार के संपर्क में भी रहे हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने करीब 4 साल पहले 3 अक्टूबर, 2020 को पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की थी। तब उन्होंने यह घोषणा की थी कि वे पीड़िता और परिवार को न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे।
कब हुआ था हाथरस कांड?
हाथरस में 14 सितंबर 2020 को एक युवती के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया था। उसे इलाज के लिए पहले अलीगढ़ फिर दिल्ली लाया गया, लेकिन 29 सितंबर, 2020 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 30 अक्टूबर को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने उन्हें रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर किया था। अंतिम संस्कार को लेकर खासा विवाद हुआ। स्थानीय पुलिस अधिकारियों की ओर से बताया गया कि दाह संस्कार परिवार की इच्छा के अनुसार किया गया था। घटना की जांच शुरुआत में पुलिस कर रही थी, लेकिन बाद में सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली। फिर चारों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल दी गई।

Check Also

आबकारी अधिकारी ने आबकारी दुकानों का किया औचक निरीक्षण

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद के निर्देश पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *