‘‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से तत्काल मिलकर उन्हें अवगत कराएंगे व विधानसभा के माध्यम से इस समस्या को उठाएंगे : चंद्रपाल’’
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की फर्रुखाबाद इकाई के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव से मिलकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन डिस्कॉम पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण संबंधी प्रस्ताव को निरस्त किए जाने का अनुरोध किया है।
उन्होंने सपा जिला अध्यक्ष से अनुरोध करते हुए कहा कि वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से इस संबंध में वार्ता कर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी होने के नाते इस प्रस्ताव को कर्मचारी हित को ध्यान में रखते हुए निरस्त किए जाने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा निजीकरण होने के कारण कई सुविधाएं समाप्त हो जाएगी साथ ही निजीकरण होने पर प्राइवेट कंपनी अपने मनमाने तौर पर विभाग में छटनी करेगी जिससे उनका एवं उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा। जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि वह इस संबंध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से तत्काल मिलकर उन्हें अवगत कराएंगे व विधानसभा के माध्यम से इस समस्या को उठाएंगे। सपा जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी सरकार में आई है तब से लगातार निजीकरण के पक्ष में है, तमाम सरकारी विभागों को ताक पर रखकर निजी कंपनियों को सरकारी खर्चे पर बढ़ावा दिया जा रहा है। अपने खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश एवं केंद्र की सरकार तमाम कर्मचारियों के परिवार का भविष्य अंधकार में डाल रही है। यह सिर्फ वह अपने चुनावी फायदे के लिए धन इकट्ठा करने के लिए निजी कंपनियों के हाथों तमाम सरकारी संस्थाओं एवं इकाइयों को बेंचने का काम कर रही है समाजवादी पार्टी इसका खुलकर विरोध करती है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …