वैक्सीनेशन कैम्प का भी लिया जायजा
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विकास खण्ड बढ़पुर के ग्रामों का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन कैम्प का जायजा लिया।
आपको बताते चलें कि इन दिनों जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा लगातार हर विकास खण्ड के ग्रामों में घूम-घूम कर वैक्सीनेशन कैंपों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बीते दिनों विकास खण्ड नबावगंज और शमशाबाद के ग्रामों का निरीक्षण किया था। जिसके उपरांत आज उन्होने ब्लाक बढ़पुर के ग्राम कुटरा, याकूतगंज, नूरपुर जसमई, बरौन, सिलहा आदि का निरीक्षण किया और वैक्सीनेशन कैम्प का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निगरानी समिति को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्शीनेशन से छूटे हुए सभी व्यक्तियों को कैम्प में बुलाकर 100 प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। इसी के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि सभी ग्रामवासी कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचने हेतु कोविड वैक्सीनेशन आवश्यक रुप से करायें। जिससे कि कोरोना की चपेट में आने से बच सकें। वहीं कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए सभी ग्रामवासी मास्क व सैनिटाजर का प्रयोग करें।