लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश विधानसभा के घेराव के दौरान कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत प्रदर्शन के दौरान चोट लगने से हुई है। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए वह गोरखपुर से आया था। कार्यकर्ता की मौत के बाद उसके शव को सिविल अस्पताल में रखा गया है। अस्पताल के बाहर लगातार बढ़ रही भीड़ के बाद वहां भी सुरक्षा के प्रबंध किये गए हैं।
मालूम हो कि कांग्रेस की तरफ से बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा घेराव की तैयारी की गई थी। विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए कई जिलों के कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने घेराव के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी है। दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करना ही उनका मकसद है। विरोध-प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि विधानसभा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां पर कई जिलों की पुलिस की तैनाती है। बैरिकेड्स में भाले और कंटीले तार लगाए गए हैं। आराधना मिश्रा का आरोप है कि उन्हें जबरदस्ती रोकने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं और राज्य के मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बेरोजगारी, महंगाई, हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति, बिजली, स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा, संभल सहित तमाम मुद्दों पर योगी सरकार को घेरेगी।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …