अल्पसंख्यक अधिकार दिवस : अन्य विभागों के अधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये : डॉ अरशद मंसूरी

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) विकास भवन फतेहगढ़ में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी एवं देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी डॉ अरशद मंसूरी ने कहा कि जिस तरह मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी रेनू यादव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी योगेश पाण्डेय ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया, उसी तरह इस सुन्दर आयोजन में अन्य विभागों के अधिकारियो की सहभागिता सुनिश्चित की जाये, जिससे अल्पसंख्यको से जुड़ी समस्यायों के निदान में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही की जा सकें।
डॉ अरशद मंसूरी ने सीडीओ साहब से पत्राचार कर अन्य विभागों के समस्त अधिकारियों को बुलाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने मुख्यमन्त्री को सम्बोधित एक ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा को सौंपकर उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग में सदस्यों की संख्या अन्य आयोगो की भाँति 25 करने की माँग की।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के भव्यता के साथ आयोजन को पूर्ण समर्थन हैं और प्राप्त सुझावों को ध्यान में रखते हुए आगे और अधिक भव्य बनाया जायेगा। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी योगेश पाण्डेय एवं समाज कल्याण अधिकारी रेनू यादव ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालकर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस बार जिला प्रशासन ने अनूठी पहल करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी, जरदोजी व्यापारी मुजफ्फर हुसैन रहमानी, काजी जफ़र रिज़वी, बौद्ध संत भन्ते नागसेन, सरदार हरजीन्दर सिंह, प्रमोद जैन को मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के द्वारा साल ओढाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मुजफ्फर हुसैन रहमानी ने विद्युत विभाग के उत्पीड़न व काजी जफ़र रिज़वी ने तहसीलदार सदर की शिकायत की।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *