फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा लोकसभा में डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान पर जिला समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के पदाधिकारीयों ने इसका जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डॉक्टर नवरंग सिंह यादव, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित कठेरिया के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने नवाबगंज के ग्राम सिरमौरा बांगर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष अमन सूर्यवंशी एवं नगर अध्यक्ष अश्वनी यादव को पुलिस ने उनके ही नवाबगंज स्थित गेस्ट हाउस में नजर बंद कर लिया। जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में बाबा साहब पर दिए गए बयान पर लोगों में जबरदस्त रोष है और जिला समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद इसका जमकर विरोध करती है। गृहमंत्री अमित शाह का बयान देश के ऐसे महान व्यक्तित्व के ऊपर की गई टिप्पणी है जिनके द्वारा भारतीय संविधान की रचना की गई और उन्हीं को मजाकिया लहजे में लोकसभा के अंदर उठाना अपने आप में बाबा साहब जैसे महान व्यक्तित्व का मजाक करना है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …