लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यरो) यूपी में श्रावस्ती और उन्नाव के बाद अब भदोही के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं। सीएमओ के मातहत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि उनके जिले में लिंग परीक्षण और भ्रूण हत्या कराई जा रही है।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी जांच कर रिपोर्ट सौंपते हैं तो सीएमओ इस तरह का काम करने वाले लोगों से मिलकर मामले को रफा दफा कर देते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी तमाम ऐसे चिकित्सकों को भी हार मान वेतन भुगतान कर रहे हैं, जो कभी अस्पताल आते ही नहीं हैं। इस संबंध में डॉक्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव ने एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित कई भाजपा नेताओं को टैग कर चलाया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसके चक का पक्ष जानने के लिए कॉल किया गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …