फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने सातनपुर मंडी में आज किसान महापंचायत को संबोधित किया। जहां उन्होने किसान की समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार को घेरा।
श्री टिकैत ने कहा कि गौशलायें कागजों पर चल रही है आवारा पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है किसानों को यूरिया और डीएपी की समस्या झेलनी पड़ रही है। सरकार किसानों के हित में एमएसपी कानून लागू करे। सरकार जमीन अधिग्रहण कर किसानों के साथ अन्याय कर रही है। सन् 2012-13 के बाद से सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए हैं, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन दिनों पुलिस प्रशासन किसानों के मामले मे तानाशाही रवैया निभा रही है। प्रशासन मुद्दों को दबाने का काम कर रहा है। एनसीआर में 10 साल पुराने और यहां 15 साल पुराने डीजल वाहनों को बंद करने का आदेश देकर किसानों पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है।
सरकार पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही है, जिससे न केवल किसान बल्कि मजदूर भी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं और अगर सरकार नहीं चेती तो बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। महापंचायत के दौरान टिकैत ने साफ शब्दों में कहा कि अगर किसानों के मुद्दों का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने किसानों से एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने की अपील की।