राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन भी सौंपा
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यरो) समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। पार्टी के जिला कार्यालय से पैदल मार्च निकालते कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां डीएम ऑफिस के बाहर धरना देकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारी हाथ में भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें लिए रहे।
संसद भवन में देश के गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में शनिवार को समाजवादी पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। सुबह से ही सपाई नसरापुर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचने लगे। यहां सपाइयों की भीड़ देखकर पुलिस फोर्स भी पहुंच गया।
11:30 बजे के करीब सपाइयों का हुजूम कार्यालय से बाहर निकला और कलक्ट्रेट की ओर पैदल रवाना हो गया। पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह लोग तेजी से आगे बढ़ते चले गए। डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीरों को हाथ में लिए सपाई भाजपा सरकार और अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां की अगुवाई में सपाइयों का जुलूस कलक्ट्रेट पहुंच गया। यहां डीएम ऑफिस के सामने सपाई धरने पर बैठ गए। इस दौरान सपा नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का विरोध किया और नारेबाजी की। सपा नेता अनिल पाल ने कहाकि संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को लेकर भाजपाइयों के में जो भावनाएं हैं, वो अब जुबां से बाहर निकल रही है।
भाजपा और आरएसएस वालों के हाफ पैंट के
अंदर यही नग्नता छिपी हुई है। जोकि अब सबके सामने आने लग गई है। उन्होंने कहाकि भाजपा के लोग यदि प्यार का पैगाम नहीं दे सकते तो नफरत की राजनीति भी न करें। भाजपा के लोग आजादी से पहले अंग्रेजों के दलाल थे और आजादी के बाद मनु स्मृति के दलाल है।
प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद यादव, कौसर खां, हसीब हसन, मधु कश्यप, शशिमा सिंह दोहरे, सुशील कुमार यादव, पिंटू यादव, कमलेश कटियार, प्रबल कुमार यादव, पिंटू यादव, कमलेश कटियार, प्रबल प्रताप सिंह, जीशान कुरैशी, कंचन कनौजिया, अनुपम भारती, मोहसीन खान, मुकीम खान, विकास यादव, रॉबिन यादव समेत तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।