लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद गोरखपुर सदर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। आज आजाद समाज पार्टी ने चंद्रशेखर आजाद को गोरखपुर सदर से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। चन्द्र शेखर आजाद ने सीएम योगी के सामने ताल ठोंकने का फैसला लिया है। इसी सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनाव लड़ रहे हैं, यह मुकाबला बड़ा दिलचस्प होगा क्योंकि इस सीट से सीएम योगी को टक्कर देने वाले चन्द्र शेखर आजाद बड़ा दलित चेहरा हैं, इसलिए यह टक्कर काफी रोमाचंक मानी जा रही है।
