CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 82

महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी : हिंसा में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज परभणी पहुंचे और जहां सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोड़े की हिंसा में मौत हो गई थी। राहुल उनके परिवारों से मिलने के लिए वहां गए और उस हिंसा में मारे गए शख्स पर माल्यार्पण किया। साथ ही उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले भी मौजूद रहे।
परभणी में संविधान की प्रति के कथित अपमान की घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर लोगों की बेरहमी से पिटाई की और झूठे मामले दर्ज कर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में सोमनाथ सूर्यवंशी नामक युवक भी शामिल है जिसकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। कांग्रेस की ओर से रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि इस मामले में शांति स्थापित करने की कोशिश करते समय अंबेडकरी आंदोलन के कार्यकर्ता विजय वाकोड़े की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष नाना पटोले, वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री बालासाहेब थोराट, विजय वडेट्टीवार, अमित देशमुख, रवींद्र चव्हाण, डॉ. कल्याण काले, डॉ. शिवाजी कालगे, प्रदेश उपाध्यक्ष नाना गावंडे, मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे, परभणी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश वरपुडकर सहित प्रमुख कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

Check Also

परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाकर बेराजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा सरकार : प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *