’ईज ऑफ डूइंग क्राइम’ में नंबर-वन बन गया उत्तर प्रदेश : अखिलेश यादव

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यरो) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि उप्र अब ’ईज ऑफ डूइंग क्राइम’ में नंबर-वन बन गया है।
सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ’एक्स’ पर अपने क्रमवार पोस्ट में लखनऊ और सहारनपुर में चोरी और लूट की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा ’’उप्र अब ‘इज ऑफ़ डूइंग क्राइम’ में हुआ नंबर एक।’’ इसी पोस्ट में अखिलेश यादव ने, उप्र की राजधानी के चिनहट इलाके में एक बैंक में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर हुई चोरी की तस्वीर साझा करते हुए कहा ’’आज का एपिसोड…लखनऊ का ओवरसीज बैंक, जहाँ लॉकर काटकर बहुमूल्य सम्पदा चोरी हुई। कल सहारनपुर में बैंक लुटा था।’’ यादव ने एक अलग पोस्ट में चोरी का सहारनपुर का वीडियो साझा किया।

Check Also

जाति जनगणना पर अखिलेश : 90 फीसदी पीडीए की एकजुटता मतलब सौ फीसदी जीत

‘‘सरकार का यह निर्णय लेना ‘इंडिया गठबंधन के एजेंडे की जीत है। देश संविधान से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *