आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से जिला कलेक्टर ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गयी टिप्पणी पर स्वतःसंज्ञान लेकर उन्हें गृहमंत्री पद से ‘बर्खास्त् करने की मांग की है ।
आप पार्टी अनुसूचित जाति इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पंकज जटिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता अजमेर में जयपुर रोड स्थित डाक बंगला पर एकत्रित हुये और यहां से बाबा साहेब के समर्थन और अमित शाह के विरोध में नारेबाजी करते हुये जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में राष्ट्रपति को बताया गया है कि गृहमंत्री की टिप्पणी ने देश को स्तब्ध कर दिया है। उनकी टिप्पणी अम्बेडकर.. अम्बेडकर.. बोलना फैशन बन गया है। इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई है। गृहमंत्री ने अपने कथन को जायज ठहराया है और प्रधानमंत्री ने इसका समर्थन कर जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। परिणामस्वरूप पूरा देश उद्वेलित है और गृहमंत्री के कथन का विरोध कर उनसे माफी मांगने की मांग कर रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति से अमित शाह को गृहमंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है।

Check Also

राहुल गांधी ने मोदी और चुनाव आयोग पर लगाए सनसनीखेज आरोप,बोले : चुनाव आयोग ने “समझौता” कर लिया

‘‘अमेरिका के बोस्टन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए बोले राहुल गांधी‘‘नई दिल्ली।(आवाज न्यूज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *